Sachcha Pyar
सच्चा प्यार
चासनी मे गहराई तक डूबे रसगुल्लेसे
खुद चासनी किसी रोज पुछे
मिठास का मतलब
तो बौखला जाएगा वो जिस कदर
बिलकुल उसी तरह
बौखला जाता हुं मैं भी,
जब जब तेरे वजूदमें
दिवानगी की हद तक डूबी
मेरी रुहको शिद्दत भरी निगाहोंसे
पुछती हो तुम
‘सच्चा प्यार भी होता है क्या??
‘ – गुरु ठाकुर
Sacha pyar bhi hota hai kya….ahaaa! The magic of your words
चासनी मे गहराई तक डूबे रसगुल्लेसे
खुद चासनी किसी रोज पुछे
मिठास का मतलब
वाह
वाह क्या बात !
It’s true